Parts of speech

Parts Of Speech in Hindi

किसी भी वाक्य को लिखने व बोलने के लिए शब्दों के समूह का प्रयोग किया जाता है। वाक्य में प्रयोग इन सभी शब्दों को कोई न कोई नाम जरूर दिया जाता है, जैसे - संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण आदि। शब्दों के सही प्रयोग को समझने के लिए ही इन्हें 8 वर्गों में बाँटा गया है जिन्हें "शब्द भेद" Parts of Speech कहते हैं।

Group of words are used together in a specific manner to write or speak a sentence. Every single word in a sentence is given a name i.e. Noun, Pronoun, Verb, Adjective etc. To understand the sequence of words so that the sentence delivers the correct message these words are categorized in 8 categories, which are called the "Parts of Speech".

1. Noun ( संज्ञा ) 

किसी भी प्राणी, स्थान या वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं।
The word used as the name to indicate a person, place or thing is called a noun. Ex- Girl, School, Dog etc.


2. Pronoun ( सर्वनाम ) 

सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा की स्थान पर किया जाता है उसे सर्वनाम कहते हैं।
Pronoun is the word of used in place of a noun generally to avoid repetition of the noun. Ex- He, She, You, It etc.


3. Verb ( क्रिया ) 

क्रिया वो है जिसके माध्यम से संज्ञा के कार्य या अवस्था की जानकारी देती है उसे क्रिया कहते हैं।
Verb is the word that work something about the noun or expresses some action by the noun. Ex- Run, Jump, Read etc.


4. Adjective ( विशेषण )

जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता को बताते हैं या उनके बारे में कुछ अतिरिक्त खासियत को बताते हैं उसे विशेषण कहते हैं।
Adjective is a term that describe the characteristic of a noun or pronoun or refers to the extra specialty of the noun or pronoun, it is called adjective. Ex- Happy, Brave, Poor etc.


5. Adverb ( क्रिया विशेषण ) 

जो किसी क्रिया की किसी विशेषण की या किसी दूसरे क्रिया विशेषण की विशेषता को बताते हैं उसे क्रिया विशेषण कहते हैं।
Adverb are the words or group of words that show the quality of verb or adjective or another adverb or provide some additional information about them. Ex- Outside, Tonight, Quickly etc.

6. Preposition ( सम्बन्ध सूचक अव्यय या पूर्वसर्ग ) 

यह वो शब्द होते हैं जो किसी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के संबंध को दर्शाते हैं उसे संबंध सूचक अव्यय कहते हैं।
Preposition is a word used with a noun or pronoun. It expresses the relationship of that noun or pronoun with some other noun or pronoun. Ex- At, On, In etc.


7. Conjunction(संयोजक ) 

यह वह शब्द है जो बीच में आकर दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ते हैं उसे समुच्चयबोधक या संयोजक कहते हैं। जैस - और / या / किन्तु / परन्तु / नहीं तो आदि।
Conjunction is the word that joins two words or Sentences. Ex- And,But, Or etc.


8. Interjection ( विस्मयादिबोधक )  

इसका प्रयोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने हेतु किया जाता है। अचानक हुई किसी घटना से मन की भावनाओं का व्यक्त होना जैसे खुशी या दुख को प्रकट करना आदि भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रयोग किये गये ऐसे शब्द के अन्त में एक्सक्लेमेशन मार्क ( ! ) को लगाया जाता है।
Interjections are used to express sudden feelings or emotions that originate due to sudden joy or grief etc. Such words or phrases are followed by an exclamation mark ( ! ). Ex- Wow!, Help!, Oh! etc.

No comments:

Post a Comment